
कपकोट (बागेश्वर) l राज्य आंदोलनकारी औऱ पोथिंग गांव के पूर्व बीडीसी सदस्य खुशहाल सिंह गड़िया का निधन हो गया हैl वह 68 वर्ष के थेl उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी l राज्य आंदोलनकारी गड़िया के छोटे भाई हयात सिंह गड़िया के अनुसार बड़े भाई का देहरादून के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था । बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली l उनका एक बेटा औऱ दो बेटियां हैं । निधन के समाचार से घर औऱ गांव में शोक की लहर दौड़ गईंl गड़िया ने पृथक राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । परिवारीजनों के अनुसार गड़िया की अंत्येष्टि शुक्रवार के प्रातः सरयू औऱ खीर गंगा के संगम पर की जाएगी । उनके निधन पर राज्य आंदोलनकारी कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष पूरन चंद्र पाठक, सचिव कुंदन ऐठानी, गणेश चंद्र उपाध्याय, सतीश जोशी, विधायक सुरेश गड़िया, पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, पूर्व विधायकों में ललित फर्शवान, शेर सिंह गड़िया, जिला पंचायत प्रशासक बसंती देव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों में हरीश ऐठानी, विक्रम शाही, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, ब्लॉक प्रशासक गोविंद दानू, व्यापार मंडल भराड़ी के पूर्व अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी औऱ पूर्व सभासद तनुज तिरुवा ने गहरा शोक जताया हैl
