
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में उत्तराखंड के कई लोग फंस गए हैं उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से सटे जीतपुर नेगी गांव से गए लोग वहां पर फंस गए हैं। इस दल में एक युवक भी शामिल था जो कि बुधवार सुबह से ही लापता है और अब उसका फोन भी बंदा आ रहा है। प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए हल्द्वानी से लगे जीतपुर नेगी गांव से 16 लोग गए थे और वहां पर भगदड़ के बाद वह फस गए। दल में शामिल युवक बुधवार से ही गायब है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। अन्य लोग किसी तरह से भीड़ से निकलकर झूसी रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद रात ठंड में बिताने के लिए मजबूर है ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए हल्द्वानी शहर से 70 प्राईवेट बसों से ज्यादा बसे श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई थी। इन बसों से 3500 से ज्यादा लोग वहां गए और वहां भगदड़ मचने के बाद बुधवार तड़के 3:00 बजे इन बसों को प्रयागराज से तकरीबन 70 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया और स्थिति सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे बसों को आगे भेजा गया इसके अलावा जीतपुर गांव से गए लोग वहां पर बुरी तरह फस गए उनके साथ गया युवक भी लापता चल रहा है।
