
उत्तराखंड राज्य में अक्सर महिलाओं एवं बच्चियों के साथ दुराचार के मामले सामने आते रहते हैं एक ऐसा ही मामला हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की शाम को पथरी क्षेत्र में रह रहे मधेपुरा बिहार निवासी व्यक्ति की 8 साल की बच्ची को वह बेहोशी की हालत में थाना पथरी लेकर पहुंचा और उसके द्वारा तहरीर दी गई की दयानंद सिंह नाम के व्यक्ति ने उसकी बेटी को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है और उसके बाद आरोपित उसका गला दबाकर भाग निकला। जब पुलिस ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की तो वह तमंचा दिखाकर डराते हुए फरार हो गया जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस की तरफ से आरोपित के पैर में गोली लग गई। बच्ची को ईलाज के लिए सरकारी गाड़ी से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और उसके बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
