उत्तराखंड राज्य के रिखणीखाल विकास खंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा में ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर रक्षाबंधन का त्योहार मातम में बदल गया। इस दौरान आंगन में खेल रहे 5 साल के बच्चे को गुलदार घर से उठाकर ले गया जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
बच्चा मां के साथ रक्षाबंधन के पर्व पर नानी के घर आया था और इस दौरान यह हादसा हो गया। आसपास के सैकड़ो ग्रामीण बच्चे की तलाश में जंगल खोज रहे है और पुलिस प्रशासन भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी और समाजसेवी मनोज कुमार के अनुसार गांव के निवासी भरत सिंह की बेटी अर्चना देवी का विवाह विकासखंड के उनेरी गांव में हुआ था और वह सोमवार को अपने 5 साल के बच्चे के साथ मायके आई थी। दिन भर सभी ने उत्साह के साथ रक्षाबंधन मनाया लेकिन देर शाम 7:00 बजे घर के पास घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठाकर ले गया और झाड़ियों में लापता हो गया। इससे आसपास के लोगों में काफी डर है और बच्चे के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है।