Uttarakhand:- फावड़े से की पत्नी की हत्या….. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के खटीमा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शनिवार रात को सो रही अपनी पत्नी की गर्दन पर फावड़ा मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक भुजिया नंबर एक निवासी मेघनाथ ने शनिवार शाम को परिवार के साथ भोजन किया और उसके बाद 11:30 बजे उसने सो रही पत्नी की गर्दन पर फावड़े से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया।

जब उसके चीखने की आवाज आई तो उसकी बहू पिंकी उठ गई और सास को ऐसे देख वह घबरा गई। थोड़ी देर में पड़ोस के लोग भी पहुंचे और पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और फोरेंसिक टीम ने रविवार की सुबह घटनास्थल से साक्ष्य भी एकत्रित किए। मृतका के बेटे नरेंद्र द्वारा बताया गया कि उनका परिवार मूल रूप से ग्राम बमरौली बीसलपुर पीलीभीत का है और वह लोग यहां बीते 12 से 13 साल से रह रहे हैं। नरेंद्र के अनुसार उसके पिता मां पर शक करते थे और कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने आशंका जताई है कि शक के चलते ही मेघनाथ ने अपनी पत्नी की हत्या की होगी और सीईओ सितारगंज बहादुर सिंह चौहान के अनुसार पुत्र की तहरीर पर मेघनाथ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।