Uttarakhand:- राज्य में जारी है बारिश का दौर….. अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन….. जानिए कब से साफ होगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। दूर दराज के गांव का संपर्क सड़कों से टूट चुका है और राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रो में काफी अधिक बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के चलते राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही निचली घाटियों में भारी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। धारचूला, कालिका, अल्मोड़ा तथा आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है वही काली नदी भी भारी बारिश के कारण मटमैली हो चुकी है। सीजन में पहली बार लगातार बारिश होने के कारण पारा 12.3 डिग्री लुढ़क चुका है। बीते बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया था वही अब तापमान में 12.3 डिग्री का अंतर देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की सीजन में पहली बार पक्षिमी विक्षोभ इस मजबूती के साथ सक्रिय हुआ है जिसके चलते तापमान में गिरावट आ चुकी है।