Uttarakhand:- श्रद्धालुओं को इस बार हेलीकॉप्टर से महंगी पड़ेगी चार धाम यात्रा……. बढ़ा किराया

उत्तराखंड राज्य में इस बार हेलीकॉप्टर से चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा महंगी पड़ेगी क्योंकि इस बार हेली कंपनियों ने टिकट बढ़ा दिया है। शासन स्तर पर आगामी 5 मार्च को बैठक के दौरान किराए पर निर्णय हो सकता है। केदारनाथ के लिए हेली किराए में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की संभावना है और केदारनाथ हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए चार धाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण की यात्री हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाएंगे और एक बार में एक आईडी से अधिकतम 6 सीटों की बुकिंग श्रद्धालु कर सकते हैं वही समूह में यात्रा करने वाले यात्री 12 सीट एक बार में बुक कर सकते हैं। चार धाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा के किराए में बढ़ोतरी की गई है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा का आगाज होगा और ऐसे में बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई एवं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलने जा रहे है तथा हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को इस बार केदारनाथ के लिए 5% अधिक किराया देना होगा।