बारिश के कारण स्थगित हुई पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा…… घोषित हुई नई तिथि

अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में चल रही उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।आज बारिश के कारण पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में आयोजित होने वाली उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और अब यह भर्ती परीक्षा पिथौरागढ़ में 6 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। अन्य अभ्यर्थियों की परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही की जाएगी और जिन अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा आज 28 फरवरी को शुक्रवार के दिन होने वाली थी उनकी परीक्षा को 6 मार्च 2025 के दिन कराया जाएगा। इसके अलावा अल्मोड़ा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि यहां पर आज होने वाली भर्ती परीक्षा को 7 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।