उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को मंगलवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर पहुंचने वाले हैं और यहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के रुद्रपुर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता लागू भाजपा द्वारा की जा रही है तथा भाजपा ने नकल अध्यादेश, दंगा विरोधी कानून के लिए भी कई अभियान चलाए हैं और हजारों एकड़ जमीन भी अतिक्रमण से मुक्त कराई है। बता दे कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचेंगे और भाजपा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।