उत्तराखंड राज्य में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ विद्युत की मांग भी बढ़ने लगी है। बता दे कि बिजली की मांग 4 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है और यूपीसीएल द्वारा दावा किया गया है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की मांग बढ़नी शुरू हो गई है और अभी फिलहाल कहीं भी कटौती नहीं की जा रही है क्योंकि हालात नियंत्रण में है।
बता दे कि आज 1 अप्रैल से नई विद्युत दरें लागू होनी थी जिसकी तैयारी नियामक आयोग द्वारा कर ली गई है और चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के कारण दरों की घोषणा नहीं हुई है तथा नियामक आयोग 19 अप्रैल को चुनाव होने के बाद इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र भेज देगा।