उत्तराखंड राज्य में अग्निवीर योजना को लेकर फिर से राजनीति का माहौल गरमाया है। बता दे कि राज्य एक सैनिक बहुल प्रदेश है ऐसे में यहां पर सैनिकों को बड़ा वोट बैंक माना जाता है और अब सैनिकों के लिए चलाई गई अग्नि वीर योजना को लेकर राजनीति हो रही है भाजपा और कांग्रेस समेत राजनीतिक दल पूर्व सैनिकों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं।
जहां एक तरफ भाजपा ने चुनाव से पहले शहीद सम्मान यात्रा निकाली वहीं कांग्रेस द्वारा भी सैनिक सम्मेलन किया जा चुके हैं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अग्नि वीर योजना को लेकर भाजपा पर हमला किया है और भाजपा ने इस योजना को बेहतर बताया है तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि अग्नि वीर योजना में यदि कमियां दिखती है तो उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा।