Uttarakhand:- मलारी हाईवे के पास चट्टान गिरने से टूटा पुल….. बंद हुई आवाजाही

उत्तराखंड राज्य के चमोली से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से चट्टान गिर गई और इस दौरान बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल टूट गया। पुल टूटने के कारण आवागमन भी बंद हो गया है और अब आवाजाही की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। बीआरओ अधिकारियों के अनुसार जल्द ही मौके पर पहुंचकर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। बीते 5 मार्च को भी चट्टान टूटने से चमोली में गोविंदघाट में बना मोटर पुल ध्वस्त हो गया इसके बाद हेमकुंड साहिब फूलों की घाटी और पुलना गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया। उस दौरान मलबे में आने के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी और अब आज मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण 52 फीट लंबा पुल टूट गया है जिससे आवागमन बंद हो गया है।