Uttarakhand:- मिलिट्री पुलिस स्टेशन पर साइबर हमले की कोशिश….पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मिलिट्री पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर हमले की कोशिश की गई है यहां पर चार और पांच मई को संदिग्ध मैसेज आए थे जिसमें यूनिट की सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई थी और साइबर अपराधियो ने मिलिट्री पुलिस कंट्रोल रूम में एपीके फाइल और पाकिस्तान से जुड़े कई संदिग्ध मैसेज भी भेजे हैं सेना द्वारा इस संबंध में साइबर अपराध थाने में शिकायत दी गई है। बीते 14 मई को क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है। यूनिट की सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल करने की कोशिश में दो दिन अलग-अलग नंबरों से साइबर अपराधियों ने मैसेज किया और यदि साइबर अपराधियों द्वारा भेजी गई फाइल डाउनलोड कर इंस्टॉल की गई होती तो सिस्टम हैक हो सकता था राहत की बात यह है कि फाइल को डाउनलोड नहीं किया गया और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।