
उत्तराखंड राज्य में इस बार मई के महीने में काफी अधिक बारिश देखने को मिली है। इस माह अब तक कुल 80 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है तथा आने वाले दिनों में फिर से बारिश का अनुमान लगाया गया है। पिछले 3 सालों के रिकार्ड इस बार मई की बारिश ने तोड़ दिए हैं यदि आने वाले दिनों में फिर से बारिश हुई तो इस बार मई माह में कई वर्षों के रिकार्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले वर्ष 2021 में 152.4 मिलीमीटर बारिश मई के माह में रिकॉर्ड की गई थी और आज फिर से आसमान में बादल छा गए हैं तथा 16 और 17 मई को पूरे प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है जिससे गर्मी में राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पर्वतीय जिलों में तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है हालांकि मैदानी इलाकों में तापमान पर बहुत अधिक असर नहीं दिखेगा लेकिन अधिकतर जिलों में बारिश की उम्मीद जताई गई है।
