Uttarakhand:- 28 अप्रैल से पूर्व शुरू किए जाएं सभी पंजीकरण काउंटर….. जारी किए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और चार यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के अध्यक्ष गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने निर्देश जारी किए हैं कि 28 अप्रैल से पूर्व सभी स्थानों पर पंजीकरण काउंटरों को शुरू किया जाए। ऋषिकेश में 14 पंजीकरण काउंटर 25 अप्रैल तक तैयार की जाएंगे और जर्मन हैंगर के नीचे 20 काउंटर बनेंगे। ट्रांजिट कैंप में चार धाम यात्रा की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक की गई और बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर गढ़वाल के अधिकारियों का कहना था कि हाईवे पर इस महीने सुरक्षा कार्य पूरे हो जाएंगे तथा देहरादून से वाहन टिहरी की ओर से भेजे जाएंगे और रानीपोखर से बड़कोट बैंड से नरेंद्रनगर भेजा जाएगा। ऐसे में पंजीकरण काउंटर भी जल्दी शुरू करने के निर्देश जारी किए गए।