
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2025 में प्रथम चक्र( ट्रायल) में नगर निगम के अंतर्गत मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के सर्वाधिक छात्रों( खिलाड़ियों) बालक वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता (ट्रायल ) के लिए चयन सुनिश्चित किया ।
प्रथम चक्र से द्वितीय चक्र ट्रायल में पहुंचने के लिए मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्रों (खिलाड़ियों ) ने कड़ी मेहनत और लगन से अपने प्रशिक्षक श कमल कुमार बिष्ट एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक अन्नत बिष्ट अध्यापक मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा (स्पोर्ट्स शिक्षक,)साथ ही कुमारी दीक्षा कांडपाल अध्यापिका (मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा) के मार्गदर्शन, प्रशिक्षण में अथक प्रयास और मेहनत से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर अपना चयन अगले चक्र के लिए सुनिश्चित किया। यह चयन प्रक्रिया अल्मोड़ा के स्पॉट्स स्टेडियम हेमवती नंदन बहुगुणा अल्मोड़ा में दिनांक 6 अप्रैल 2025 को संपन्न हुआ। जिसमे मानस पब्लिक स्कूल के विभिन्न वर्गों में बालक वर्ग में ऋतिक आर्य 8 से 9 आयु वर्ग, शिवम जोशी 9 से 10, आयु वर्ग ,यश नेगी 9 से 10 आयु वर्ग, प्रतीक बिष्ट 10 से 11 आयु वर्ग, ललित मोहन गैड़ा 10 से 11 आयु वर्ग ,मयंक सिंह गैड़ा 12 से 13 आयु वर्ग, में चयनित होकर अगली चक्र के लिए जिला स्तर के ट्रायल के लिए चयनित हुए हैं।इस ट्रायल को आयोजन करने में रैमसे इंटर स्कूल अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य आयोजक एवं संयोजक के रूप में आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना सहयोग और समर्थन देकर कार्यक्रम को आयोजित करने में सफल रहा है जिसमें प्रधानाचार्य साज सिंह (प्रधानाचार्य) रैमसे इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा, स्पोर्ट्स एवं अध्यापक एवं अध्यापिका जो कि खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां और विशेषज्ञ है उन्होंने खेल ट्रॉयल (चयन प्रक्रिया) आयोजन को संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया जिसमें मुख्य रूप से दीपक वर्मा, भोपाल चिलवाल , धन सिंह धोनी ,संजय गुरुरानी, पंकज टम्टा, संजय डेनियल, बेबी गैड़ा, नंदा भाकुनी, मनीष तिवारी, प्रकाश बोरा , नवीन वर्मा, ,सुजाता शर्मा ,मुख्य रूप से सहयोगी रहे जिसमें हेमवती नंदन बहुगुणा अल्मोड़ा की जिला क्रीड़ा अधिकारी,एवं समस्त कोच और स्टाफ ने कार्यक्रम को आयोजित करने में अपना सहयोग प्रदान किया। मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट में एवं प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट और समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने इस सफल आयोजन एवं बच्चों के अच्छे प्रदर्शन और चयनित होने पर बधाई देकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस आयोजन पर कमल कुमार बिष्ट ने कहा कि यह मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत हमारे खेल मंत्री रेखा आर्य और हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को आगे प्रोत्साहित करने और छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद और अच्छी योजना के तहत लाभ और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो अच्छा प्रयास है और इसके लिए यह एक बहुत सुंदर प्रयास योजना तैयार कर आज जमीनी स्तर पर यह सुंदर रूप से सभी के लाभदायक है इसमें छात्र-छात्राओं (खिलाड़ियों) का चौमुखी विकास हो रहा है और आर्थिक रूप से भी उन्हें मदद प्रदान की जा रही है। मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के सर्वाधिक छात्रों (खिलाड़ियों )का सुंदर प्रदर्शन पर कैलाश शर्मा पूर्व विधायक अल्मोड़ा , मनोज तिवारी विधायक अल्मोड़ा, अजय वर्मा मेयर नगर निगम अल्मोड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा,शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा एवं जिला अधिकारी अल्मोड़ा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिभावक व खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी।
