आरएसएस जिला अल्मोड़ा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया इगास…… बूढ़ी दीपावली का पारंपरिक उत्सव

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अल्मोड़ा जिला कार्यालय में इगास बूढ़ी दीपावली पर्व का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस पहाड़ी पर्व को परंपरा अनुसार मनाने के लिए बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


मुख्य वक्ता चंद्र प्रकाश फुलोरिया ने पर्व के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उनके साथ जिला संघचालक किशन गुरुरानी, विभाग प्रचारक कमल , जिला प्रचारक आशुतोष, जिला कार्यवाह जगदीश नेगी और नगर कार्यवाह कुंवर सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर के स्वयंसेवकों के साथ-साथ बीजेपी, एबीवीपी, हिन्दू जागरण मंच सहित संघ के आनुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
पर्व के उत्सव को और अधिक हर्षोल्लास से मनाने के लिए आतिशबाजी की गई और भजन एवं पारंपरिक पहाड़ी गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक एकता का प्रतीक रहा, बल्कि सामूहिकता और पर्व की खुशियों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी बना।