बागेश्वर:- कपकोट के विभिन्न विद्यालयों में संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

कपकोट (बागेश्वर) l गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न हो गईं है l क्षेत्र के चार केंद्रों में आयोजित इस परीक्षा में 135 बच्चों ने परीक्षा दी l पीएम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक पाठशाला कपकोट में गायत्री मंत्र औऱ सरस्वती पूजन से परीक्षा का शुभारंभ हुआ l


पीएम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक प्राथमिक पाठशाला कपकोट में सर्वाधिक 52 बच्चों ने परीक्षा दी l परीक्षा संपन्न कराने में प्रधानाध्यापक केडी शर्मा, सहायक अध्यापिका मंजू गड़िया औऱ गणेश सिंह कपकोटी का विशेष सहयोग रहा l प्रधानाध्यापक शर्मा ने कहा गायत्री परिवार द्वारा आयोजित यह परीक्षा से बच्चों को ज्ञानवान बनाने में मदद होगीl प्रतियोगिता के इस दौर में समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का होना जरुरी है l परीक्षा प्रभारी गायत्री परिवार के परिजन गणेश चंद्र उपाध्याय थे l पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल पनौरा कपकोट में 20 बच्चों ने परीक्षा दी l परीक्षा संपन्न कराने में प्रधानाचार्य प्रताप सिंह सोरागी औऱ उनके स्टॉफ का खास सहयोग रहा। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन अवकाश प्राप्त बैंक मैनेजर हीरा सिंह ऐठानी परीक्षा प्रभारी थे l हिम सरयू शिखर वैली पब्लिक स्कूल कपकोट में 27 बच्चों ने परीक्षा दी l प्रधानाचार्य चंचल कपकोटी ने परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग दिया l परीक्षा प्रभारी गायत्री परिवार के परिजन डॉ. शेर सिंह ऐठानी थे l उधर राजकीय इंटर कालेज कन्यालीकोट में कुल 33 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए l प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश मिश्रा का परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग रहा और प्रभारी तुलसी ऐठानी थीl वरिष्ठ परिजन ऐठानी ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जतायाl कहा गायत्री परिवार बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए इस तरह की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है l बच्चों को अपनी मंजिल पाने के लिए अधिक से अधिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए l