अल्मोड़ा:- शराब के नशे में ड्यूटी दे रहे एएसआई को किया निलंबित

अल्मोड़ा में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और ऐसे में अगर कोई पुलिस वाला ही नशे की हालत में ड्यूटी दे तो कोई क्या कर सकता है, अल्मोड़ा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर नशे की हालत में ड्यूटी दे रहे एएसआई को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। द्वाराहाट के थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने रविवार की सुबह एक एएसआई को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाया इस संबंध में विभागीय अनुशासनहीनता के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई और एसएसपी ने मामले को गंभीर बताते हुए एएसआई के निलंबन संबंधी आदेश दे दिए। उन्होंने कहा कि विभाग की अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसके चलते एएसआई को निलंबित कर दिया गया है।