खत्म हुआ बिग बॉस के इस सीजन का फिनाले……करणवीर मेहरा ने अपने नाम की ट्रॉफी

बिग बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है जिसमें पहले रनरअप विवियन डिसेना बने हैं तथा करणवीर मेहरा को इस बार का विजेता चुना गया है। सलमान खान के ग्रैंड शो के फाइनल में करणवीर मेहरा ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है इसके साथ ही रजत दलाल को दूसरा रनरअप घोषित किया गया तथा जीतने के बाद विवियन ने करणवीर को बधाई दी। काफी इंतजार और सस्पेंस के बाद आखिरकार इस सीजन का विजेता करणवीर को घोषित किया गया इसके साथ ही करणवीर को शो से विजेता के रूप में 50 लाख रुपए की प्राइस मनी भी दी गई।