
उत्तराखंड राज्य में गर्मी के सीजन में लोग नदी नहरों में नहाने के लिए जाते हैं और इसी दौरान कुछ लोग अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं। एक ऐसी ही खबर कालूवाला में सौंग नदी में जॉलीग्रांट सिंचाई नहर के पास से सामने आ रही है जहां सुबह काफी लोग नहा रहे थे और इसी दौरान अठूरवाला का एक युवक सिंचाई नहर में डूब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक को नहर के सिर से निकालकर 108 की मदद से सीएचसी डोईवाला ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सभासद संदीप नेगी के अनुसार युवक अठूरवाला का रहने वाला है और सूचना पाकर युवक के परिजन डोईवाला अस्पताल पहुंचे जहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक की पहचान 16 वर्षीय अनुज नेगी के नाम से हुई है।
