
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस ने रोड़ीबेलवाला में बनी झुग्गी झोपड़ियो में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को एक महिला पर संदेह हुआ क्योंकि उसकी भाषा स्थानीय नहीं थी जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि बांग्लादेश की महिला अवैध रूप से रह रही है और उसके भारतीय पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के नाबालिक पुत्र को भी संरक्षण में लिया गया है तथा बांग्लादेश में मौजूद महिला के भाई और पिता का भी उससे संपर्क था। महिला के पास फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल बरामद किया गया है और उसके पति को भी कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। महिला ने पूछताछ के दौरान अपना असली नाम रुबीना अख्तर बताया है जो कि बांग्लादेश की निवासी हैं और वह अपने पहले पति के बेटे को 5 वर्ष की उम्र में चोरी छिपे भारत ले आए थे यहां उसने यूपी निवासी संतोष प्रसाद दुबे से शादी की और अब उसकी एक 3 साल की बेटी भी है। संतोष ने महिला का फर्जी दस्तावेज बनाकर भारतीय रिकॉर्ड में दर्ज करवाया इस मामले में अब पुलिस आगे की जांच कर रही है
