
उत्तराखंड राज्य में अक्सर दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में वन्य जीवों और मानव के बीच संघर्ष के मामले सामने आते रहते हैं एक ऐसा ही मामला रुद्रप्रयाग विकासखंड जखोली से लगे देवल गांव से पिछले दिनों आया था जहां पर गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और महिला की मौत हो गई। गुलदार को वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे में कैद कर लिया गया है जिसके बाद क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है। विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि गुलदार आदमखोर है या नहीं मगर फिलहाल गुलदार के कैद होने के बाद क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है। बीते 25 फरवरी की शाम को खेत में घास काट रही महिला को गुलदार ने मार डाला और पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आई थी जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा जन जागरूकता एवं सावधानी बरतने की अपील की गई और अब रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की टीम द्वारा गुलदार को पकड़ लिया गया है तथा उसका परीक्षण किया जा रहा है।
