
उत्तराखंड राज्य में जल्द ही मौसम बदलने जा रहा है, राज्य में 8 अप्रैल से मौसम बदलने के आसार जताए गए हैं और इससे बढ़ती गर्मी से भी जल्द आराम मिलेगा। पूरे प्रदेश भर के अधिकतर हिस्सों में बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकदार हवाएं चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में लगातार गर्मी बढ़ रही है मगर 8 अप्रैल से पूरे प्रदेश भर में मौसम बदलने के साथ ही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद भी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 से 10 अप्रैल तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं और पूरे प्रदेश में बिजली चमकने के साथ झोंकदार हवाएं भी चलेंगी जिससे कि गर्मी से राहत मिलेगी।
