गरुड़ – हरज्यू मंदिर अमोली में प्राण प्रतिष्ठा,यज्ञाहुति भजन -कीर्तनों के बीच विशाल भण्डारे के साथ समापन

गरुड़ (बागेश्वर) । क्षेत्र के प्रसिद्ध हरज्यू,गोलू देवता मंदिर अमोली में रविवार को मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञाहुतियों के बीच भजन-कीर्तनों हरज्यू गोल्ज्यू के जयकारों के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन किया गया।
इस अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के खडेरिया पाये, गरुड़ बाजार,सिल्ली ,मटेना,घौतणा, लोहारी, अमोली, बैजनाथ आदि अनेकों स्थानों से श्रद्धालुओं ने पूरे कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक दुबे मित्रजनों ने सभी का आभार जताया है। सेवानिवृत्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जीवन चन्द्र दुबे ने सभी सहयोगियों मित्रों का हार्दिक आभार जताया है।