Uttarakhand:- राज्य के इन क्षेत्रों में फिर बदला मौसम….. आज मंगलवार को बारिश के आसार

उत्तराखंड राज्य में मौसम ने फिर से करवट बदली है देर रात पहाड़ों की रानी मसूरी और राजधानी देहरादून में बारिश देखने को मिली और चमोली में भी अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही वहां पर कहा गया है कि 2500 मीटर की अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन हो सकता है। तथा रुद्रप्रयाग ,उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज मंगलवार को हल्की बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली ,बागेश्वर , पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है।