Uttarakhand:- चार धाम यात्रा के दौरान हर चेक पोस्ट पर नहीं जांचे जाएंगे वाहन…… जानिए क्या होंगे नए बदलाव

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के दौरान अब इस बार वाहन हर चेक पोस्ट पर नहीं जांचे जाएंगे। वाहनों की चेकिंग हर चेक पोस्ट पर करने की जरूरत नहीं होगी एक जगह जांच पूरी होने के बाद वाहन यात्रियों से संबंधित डाटा सभी चेक पोस्ट तक ऑनलाइन माध्यम से पहुंच जाएगा। यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान जाम लगने की समस्या से निजात दिलाने के लिए इस बार वाहनों की ऑनलाइन चेकिंग की व्यवस्था की जा रही है। परिवहन विभाग, पुलिस व अन्य विभागों के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर रहा है। इस व्यवस्था के शुरू होने से वाहनों को हर चेक पोस्ट पर जांच नहीं करनी होगी। एक जगह जांच पूरी होने के बाद वाहन से संबंधित डाटा हर चेक पोस्ट पर पहुंच जाएगा। चार धाम आने वाले वाहनों की चेकिंग ब्रह्मपुरी, भद्रकाली , कोठालगेट और हरबर्टपुर- कटापत्थर पर होगी।