Uttarakhand:- बिना सर्जरी के ठीक होगी पैरों में ब्लॉकेज की समस्या…..इस तकनीक से होगा इलाज

उत्तराखंड राज्य में अब पैरों में ब्लॉकेज की समस्या को बिना सर्जरी के ठीक किया जाएगा। यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें बाईपास सर्जरी करने से बचा जा सकता है और रक्त वाहिका में स्टंट डालने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। एम्स के रेडियोलॉजी विभाग ने एथेरेक्टोमी तकनीक से फेमोरल धमनी में ब्लॉकेज की समस्या का उपचार किया है। यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें सर्जरी से बचा जाएगा इस प्रक्रिया से इलाज करने वाला एम्स ऋषिकेश देश के नव स्थापित एम्स संस्थानों में पहला एम्स है और एम्स के डायग्नोस्टिक और इंटरवेंशन रेडियोलॉजी विभाग ने अप्रैल के पहले सप्ताह में देहरादून निवासी एक 68 वर्षीय बुजुर्ग का इस तकनीक से इलाज किया है। यह तकनीक रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है और इससे उनका इलाज भी काफी आसानी से हो पाएगा।