Uttarakhand:- अपात्र लोगों को आधार कार्ड, वोटर आईडी और बिजली- पानी कनेक्शन देने पर संबंधित अधिकारी- कर्मचारी होंगे बर्खास्त

उत्तराखंड राज्य में अपात्र लोगों को बिजली- पानी कनेक्शन देने पर या फिर आधार कार्ड या वोटर आईडी बनाने पर संबंधित अधिकारी या फिर कर्मचारी बर्खास्त होंगे। मुख्यमंत्री का कहना है कि पात्र लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को बर्खास्त किया जाएगा उनके खिलाफ निलंबन और बर्खास्त की कार्यवाही करने के निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि दोनों मंडलायुक्त स्वयं फील्ड में जाकर निर्देशों की प्रगति का सत्यापन करें। अगली समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त से प्रगति रिपोर्ट भी तलब की है। मुख्यमंत्री का कहना है कि यह राज्य की सुरक्षा से जुड़ा हुआ विषय है और इसके साथ कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Recent Posts