
उत्तराखंड राज्य में आगामी 1 मार्च तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा आज 26 फरवरी से 1 मार्च तक बारिश और बर्फबारी के चलते राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर ,हरिद्वार और पौड़ी में भारी बारिश के आसार है और 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। अगले 4 दिन तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी कर दी गई है इसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट होगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। रुद्रप्रयाग, टिहरी ,उत्तरकाशी, चमोली के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है और बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, हरिद्वार तथा पौड़ी में बारिश के आसार है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 26 फरवरी से 1 मार्च तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा और ठंड में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
