
बचपन से ही मेधावी छात्र रहे पार्थ जोशी ने वर्ष 2018 में विवेकानन्द इ० का० रानीधारा, अल्मोड़ा से हाईस्कूल व 2020 में इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर प्रदेश बरीयता सूची में दोनों बार 13 वाँ स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया था।
इसके बाद पार्थ जोशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी विषय में स्नातक की पढ़ाई करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया, साथ ही IIT JAM ( Joint Admission Test for masters ) की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर देश भर में 87 वीं रैंक प्राप्त कर IIT हेतु चयनित हुए
और IIT Delhi से physics से Msc कर रहे है।
अब पार्थ जोशी ने पूरे जनपद को गौरवान्वित करते हुए PhD हेतु राइस विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना चयन सुनिश्चित किया है।
पार्थ जोशी के पिता डाँ. हरीश जोशी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में वरिष्ठ प्रवक्ता है तथा माता अंजू जोशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहना में प्रधानाध्यापिका है।
भय्या पार्थ जोशी की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल सहित विद्यालय परिवार व प्रबन्धक प्रो॰ एन एस .भण्डारी कोषाध्यक्ष अरुण बर्मा ने हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
