Uttarakhand:- राज्य में आगामी तीन दिन तक मौसम बदलेगा करवट….पर्वतीय इलाकों में होगा ठंड का एहसास

उत्तराखंड राज्य में मौसम बदलने जा रहा है अगामी तीन दिनों में राज्य में मौसम फिर से करवट बदलेगा। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अगले तीन दिन तक मौसम बिगड़ने से मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिलेगी और पर्वतीय इलाकों में भी ठंड का एहसास होगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इन तीन दिनों में झोंकदार हवा चलने को लेकर भी ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 अप्रैल को देहरादून समेत हल्द्वानी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर समेत कुछ क्षेत्रों में झोंकदार हवाएं चलने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और 20 अप्रैल को भी पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा।