
उत्तराखंड राज्य में नागरिक संहिता कानून लागू होने के बाद हर जिले से 174 आवेदन रोजाना मिल रहे हैं। 73000 आवेदन केवल विवाह पंजीकरण के लिए किए गए हैं और लिव इन रिलेशनशिप के लिए भी 46 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों से संबंधित जानकारी सचिव गृह शैलेश बगौली की समीक्षा बैठक के दौरान दी गई। उन्होंने सभी जिलाधिकारियो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में यूसीसी पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं के पंजीकरण के बारे में जानकारी ली और बैठक के दौरान कहा कि हर जिले से रोजाना औसतन 174 आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। अब तक वसीयतनामा के लिए 430 और विवाह/ तलाक की शून्यता के लिए 136 आवेदन मिल चुके हैं इनमें से 89 प्रतिशत आवेदनों को स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
