
उत्तराखंड राज्य की भूमिका आगामी 39 वे राष्ट्रीय खेलों में भी देखी जाएगी और खेल मंत्री रेखा आर्य हैदराबाद में 38 वे राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी पर प्रेजेंटेशन देंगी। वहां पर वह अपने अनुभव साझा करेंगी। साल 2027 में मेघालय में 39 वे राष्ट्रीय खेल और ओलंपिक की तैयारी में उत्तराखंड अपनी अहम भूमिका अदा करेगा। राज्य ने 38 वे राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी की है और इसके लिए 7 व 8 मार्च को खेल मंत्री रेखा आर्य हैदराबाद में प्रेजेंटेशन देने वाली है जहां अगले राष्ट्रीय खेल और ओलंपिक की तैयारी को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया की मौजूदगी में मंथन शिविर का आयोजन किया जाएगा ।शिविर में विभिन्न राज्यों के खेल मंत्री ,पूर्व ओलंपियन और विभिन्न खेलों के कोच भी शिरकत करेंगे। इस शिविर में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व को लेकर बीते मंगलवार को खेल मंत्री ने विधानसभा भवन में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि खेल तैयारी पर उत्तराखंड की ओर से प्रेजेंटेशन दिया जाएगा इस दौरान वह अपने अनुभवों को साझा करेंगी।
