अल्मोड़ा:- स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रोन्नति आदेश लंबित होने पर जताई नाराजगी…. किया कार्य बहिष्कार

अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य कर्मियों ने मांग पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार किया। आज बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रोन्नति आदेश 2 सालों से लंबित होने पर नाराजगी जताई गई और इसके साथ ही उन्होंने कार्य बहिष्कार भी किया। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन से जुड़े लिपिको ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर धरना भी दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। कार्य बहिष्कार के दौरान कई सारे कार्य प्रभावित हुए। संगठन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुसाई के अनुसार लिपिको का प्रोन्नति आदेश पिछले दो सालों से लंबित है और कई बार इसके लिए मांग की गई है लेकिन अधिकारियों ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया इसलिए अब उन्हें कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।