Uttarakhand:- शुरू हुई राज्य में शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया…. मांगे विकल्प और आवेदन पत्र

उत्तराखंड राज्य में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके लिए विकल्प तथा आवेदन पत्र विभाग द्वारा मांगे गए हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकुल कुमार सती द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से विकल्प पत्र तथा आवेदन की मांग की है। शिक्षा निदेशक ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है की तबादला सत्र 2025- 26 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक एलटी शिक्षकों के तबादले अनिवार्य रूप से होने हैं। सुगम से दुर्गम एवं दुर्गम से सुगम क्षेत्र में अनिवार्य तबादलों के लिए पात्रता एवं खाली पदों की सूची विभाग की वेबसाइट में 15 अप्रैल 2025 तक अपलोड की जानी है इसलिए आवेदन तथा विकल्प पत्रों की मांग की गई है। निर्देश में कहा गया है कि सुगम से दुर्गम क्षेत्र में अनिवार्य तबादलों से छूट एक्ट के अनुरूप ही दी जाएगी।