
उत्तराखंड राज्य में गर्मी आने वाले दिनों में खूब परेशान करेगी। मैदानी इलाकों मे लू और पहाड़ी इलाकों में पहाड़ पर चढ़ने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना होगा। गर्म हवाएं भी पर्वतीय इलाकों में परेशान करेंगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल में मैदान से लेकर पहाड़ तक पारा चढ़ेगा इसके चलते मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी और अप्रैल तथा मई के महीने में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनाने के आसार भी हैं। अप्रैल का पहला सप्ताह गर्म रहने का अनुमान जताया गया है और 4 अप्रैल तक पूरे प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। गर्मी के चलते शरीर संबंधी बीमारियां होने का डर भी लगा रहता है और ऐसे में लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
