बागेश्वर :- भगवत प्रेमी कैप्टन किशन सिंह रौतेला द्वारा सेल्टा गोलू मंदिर में सुन्दर काण्ड का आयोजन

बागेश्वर – भगवत प्रेमी कमेड़ी निवासी कैप्टन किशन सिंह रौतेला द्वारा सेल्टा गोलू देवता मंदिर में एक हाल का निर्माण कराया गया है ।जिसमें लगभग 100 श्रद्धालु एक साथ विश्राम कर सकते हैं । पूर्व में भी उन्होंने ग्राउंड फ्लोर में लेंटर डलवाया गया था । उसी के नीचे एक सुन्दर हाल का निर्माण किया गया है ।इसी नए हाल की पूजा अर्चना कर शुद्धिकरण के साथ ही सुन्दर कांड का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता देते भगवत प्रसाद ग्रहण किया गया ।
कार्यक्रम में नवल किशोर जोशी,उमेश जोशी,कैलाश त्रिपाठी,पप्पू परिहार, मनमोहन परिहार, घनश्याम सिंह,शेर सिंह,कुन्दन सिंह,लाल सिंह,मोहन सिंह,पान सिंह,खीम सिंह, गोपाल सिंह राजन परिहार, गोविंद रौतेला,भुवन जोशी,किशन परिहार,दयाल सिंह,साजन सिंह,नन्दन सिंह नवीन सिंह आदि ने सुन्दर काण्ड पाठ में शुरू से पूर्ण तक अपनी -अपनी सहभागिता निभाई।