Uttarakhand:- राज्य के पहाड़ों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार…. बढ़ेगी ठंड

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं आज इन क्षेत्रों में मौसम बदलने से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। पर्वतीय इलाकों में शीतलहर और मैदानो में कोहरा लोगों को परेशान करेगा। पर्वतीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। आज 4 नवंबर को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है और 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। बर्फबारी होने से पर्वतीय जिलों में शीतलहर के चलते ठंड परेशान करेगी हालांकि 6 से 8 नवंबर तक पूरे प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply