Uttarakhand: चार धाम यात्रा में पाकिस्तानी नहीं कर पाएंगे यात्रा…. 77 पाकिस्तानियों ने करवाया था पंजीकरण

उत्तराखंड राज्य में होने जा रही चार धाम यात्रा में पाकिस्तानियों ने भी पंजीकरण करवाया था मगर अब पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी चार धाम यात्रा नहीं कर पाएंगे। 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख के पार पहुंच गया है जिसमें विदेश से आने वाले 24729 यात्रियों ने भी पंजीकरण कराया है इनमें से 77 यात्री पाकिस्तान से हैं मगर पाकिस्तानी यात्री अब चार धाम यात्रा नहीं कर पाएंगे। पाकिस्तानी हिंदुओं का चार धाम यात्रा में आने का रास्ता बंद हो गया है और पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले लोगों को वीजा न देने के साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोगों को 48 घंटे के भीतर वापस लौटने के निर्देश भी दिए हैं।