
उत्तराखंड राज्य में पुराने कुओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा। पुराने कुओं का जीर्णोद्धार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। पुराने कुओं की सुध लेने के लिए प्रदेश सरकार जग गई है और इसके लिए कुओं का व्यापक सत्यापन अभियान भी चलाया जाएगा साथ ही रखरखाव के जरिए उन्हें फिर से पुनर्जीवित किया जाएगा। प्राचीन काल से कुएं गांव से लेकर शहरों में मीठे और साफ पानी के स्रोत रहे हैं इनका धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व भी रहा है। कई जगह ऐसे कुएं हैं जो कि ऐतिहासिक घटनाओं के गवाह है मगर समय के साथ इनमे जलापूर्ति की व्यवस्था बदलने से पानी घटता चला गया और उपयोग भी बंद हो गया ऐसे में कई कुएं अतिक्रमण या उपेक्षा के शिकार भी हो चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार अब एक बार फिर कुओं का रखरखाव करने जा रही है इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा बरसात से पहले कुओं की व्यापक सफाई करते हुए उन्हे पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए हैं।
