Uttarakhand:- राज्य में नए मुख्य सचिव ने संभाला कार्यभार

उत्तराखंड राज्य में नए मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कार्यभार संभाल लिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1992 के बैच के वरिष्ठ अधिकारी आनंद वर्धन उत्तराखंड राज्य में सरकार के 19वे मुख्य सचिव बन गए है। उन्होंने आज पदभार ग्रहण कर लिया है, उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है और अब आनंद वर्धन द्वारा नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया गया है। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और कहा कि हमारा फोकस आजीविका, जल संरक्षण, स्वास्थ्य रिवर्स प्लान पर रहेगा और वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा।