Uttarakhand:- औली में बर्फ कम होने पर टली राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता

उत्तराखंड राज्य के औली में बर्फ कम होने के चलते राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता को टाल दिया गया है। यह प्रतियोगिता 29 जनवरी से 2 फरवरी तक होनी थी मगर यहां पर अब पर्याप्त मात्रा में बर्फ नहीं है जिसके चलते प्रतियोगिता के आयोजन को टाल दिया गया है। विंटर गेम्स फेडरेशन उत्तराखंड ने औली में खेलों के लिए पर्याप्त बर्फ ना होना खेलों के आयोजन के टलने का कारण बताया है। फेडरेशन के महासचिव अजय भट्ट के अनुसार औली में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता होनी थी मगर यहां पर बर्फ कम होने के कारण अब खेलों का आयोजन नहीं हो पाएगा। गेम्स टलने से खिलाड़ियों में भी मायूसी का माहौल है और अब बर्फबारी होने के बाद फरवरी माह में प्रतियोगिता के लिए खेलों की तिथि घोषित की जाएगी। इस गेम के लिए उत्तराखंड की टीम का भी चयन कर लिया गया था मगर अब आयोजन को टाल दिया गया है।