
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं और एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा पौड़ी से सामने आया है जहां देहलचौरी जा रही सवारियों की बस अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान 6 यात्रियों की मौत हो गई और 22 यात्री घायल हो गए जिन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार बीते रविवार की शाम 3:00 बजे पौड़ी से देहलचौरी जा रही थी और तभी अचानक खत्याखाल मोटर मार्ग पर क्यार्क और चूलधार के पास अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई यात्रियों में इस दौरान चीख पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक राजकुमार, जिलाधिकारी आशीष चौहान एवं अन्य अधिकारी घायलों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे तथा डीएम ने बस हादसे की परिवहन विभाग के अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
