
विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ 45 दिन तक चलने वाला है। महाकुंभ आज पौष पूर्णिमा के दिन से शुरू हो गया है और प्रथम दिन 1.50 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। सभी विदेशी आगंतुको ने भी महाकुंभ स्नान किया और महाकुंभ में पहुंचे विदेशी युवतियों ने काल भैरवाष्टक का पाठ किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि यह ” यह अभिनंदन है, आस्था है, वंदन है, विश्वास का जय घोष है और सनातन का उदघोष है, महाकुंभ का हर हर गंगे” इसके साथ ही प्रयागराज महाकुंभ के प्रथम स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए हेलीकॉप्टर द्वारा उन पर पुष्प वर्षा की गई जो की सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
