
उत्तराखंड राज्य में बेटियों की शिक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और बेटियों का विवाह कम उम्र में ना हो इसके लिए कई नियम कानून भी बनाए गए हैं मगर फिर भी वर्तमान में कई ऐसे लोग हैं जो अपनी बेटियों का विवाह काफी छोटी उम्र में कर देते हैं। ऐसे ही एक खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आई है जहां चार नाबालिकों की शादी रोकी गई है। इस दौरान अभिभावकों ने आत्महत्या की धमकी दी लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही करने पर वह मान गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी की सक्रियता रही जिससे कि क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में कराई जा रही चार नाबालिकों की शादी रुक पाई। साथ ही परिजनों को सख्त चेतावनी भी दी गई है और अब विभागीय टीम प्रत्येक सप्ताह इन गांवो से संबंधित परिजनों के बारे में जानकारी भी देगी। बीते शुक्रवार की सुबह चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिली कि घंघासू – बांगर के कुछ गांवो में 2 फरवरी को चार नाबालिकों की शादी होनी है इन बालिकाओं की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है और सूचना मिलने पर जिला प्रशासन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बालिकाओं की उम्र के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्हें अभिभावकों ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी लेकिन सख्त कार्यवाही करने के बाद अभिभावक मान गए।
