Uttarakhand:- कर्मचारियों के लिए खुशखबरी…… महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। यहां पर 1 जुलाई 2024 से 239 प्रतिशत के बजाय 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारियों को दिया जाएगा। सातवें वेतनमान में 50 के बजाय 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। उत्तराखंड के निगम ,निकायों से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ चुका है जिसके संबंध में बीते शुक्रवार को आदेश जारी हो गया है। निगम महासंघ ने इस पर सरकार का आभार भी जताया है और पांचवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 443% के बजाय 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा व छठवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 239 प्रतिशत के बजाय 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। उसके साथ ही सातवें वेतनमान में 50 के बजाय 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारियों को दिया जाएगा। कर्मचारियों के लिए यह काफी अच्छी खबर है और इसके लिए निगम महासंघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी ने सरकार का आभार जताया है।

Leave a Reply