
आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार बजट पेश किया है। बजट में वित्त मंत्री ने किसान और एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान किए हैं। इस दौरान मध्यम वर्ग को भी वित्त मंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है अब 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगाने का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही युवा, किसान और नारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय प्रस्तावित किए गए हैं। 2014 के ठीक बाद शून्य कर स्लैब को बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया था और अब नई व्यवस्था के अंतर्गत 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।
