Uttarakhand:- सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने तैयार किया यूसीसी पोर्टल……. एक साथ 30,000 से अधिक यूजर कर सकते हैं एंट्री

उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता का पोर्टल सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी द्वारा तैयार किया गया है जिसमें एक साथ 30000 से ज्यादा यूजर एंट्री कर सकते हैं। यह पोर्टल साइबर हमलों से काफी सुरक्षित है और सुरक्षा उपायों से लेस है इसे सुरक्षित बनाने के लिए नेशनल डाटा सेंटर से लिंक किया गया है और आईटीडीए ने यूसीसी वेबसाइट https://UCC.uk.gov.in/ की लांचिंग से पूर्व पूर्ण तैयारी कर दी है और इसे तकनीकी खामी से दूर करने के लिए टेक्निकल हेल्प डेस्क बनाई गई है। इस वेबसाइट को दो बार सिक्योरिटी ऑडिट किया जा चुका है और यूसीसी पोर्टल पर भविष्य में यूजर की संख्या बढ़ाने की स्थिति को देखते हुए इसकी लोड टेस्टिंग की गई है तथा प्रति सेकंड 30000 से ज्यादा यूजर भी यदि इसमें रहेंगे तो तब भी वेबसाइट हैंग नहीं होगी, इसका ट्रायल सफल रहा है।