उत्तराखंड राज्य में जल्द ही 16 नवंबर से नई दिल्ली में गठित गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी दौरे के लिए आ रही है। कमेटी यहां आकर खेलों के बारे में चल रही तैयारी का जैसा लगी और यह टीम मुख्य द्वार पर देहरादून ,हरिद्वार ,रुद्रपुर और हल्द्वानी का दौरा करेगी और वहां पर प्रस्तावित खेल प्रतियोगिताओं के लिए चल रही तैयारी का जायजा लेगी।
टीम इन जगहों पर खेल स्टेडियम, वाटर स्पोर्ट्स पॉइंट्स ,मल्टीपरपज हॉल आदि का निरीक्षण करेगी और यदि टीम निरीक्षण में संतुष्ट हो जाती है तो तभी खेल स्थान के चयन पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। 1 महीने पहले 28 जनवरी से 14 फरवरी में राष्ट्रीय खेल आयोजित करने की तिथि निर्धारित हुई है और खेल निदेशालय का भी दावा है कि जिस तरह से तैयारी की गई है उन्हें स्थल बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और किसी भी सुझाव के बाद कुछ भी बदलाव के लिए विभाग तैयार है।